क्या आपको भी हर वक्त बना रहता है सिरदर्द, न करें इग्नोर, जानें कब जाना चाहिए अस्पताल

Causes of Headache: सिरदर्द के गंभीर और संभावित कारणों में संक्रमण, रक्तस्राव, थक्के और ट्यूमर शामिल हैं. यदि आप निम्न में से एक या अधिक महसूस करते हैं, तो (एम्बुलेंस के माध्यम से, या किसी विश्वसनीय ड्राइवर के साथ) सीधे अस्पताल जाने में संकोच न करें. अपने सिरदर्द पर चर्चा करने के लिए डॉक्टर के पास जाने की तैयारी करें और इसे वह समय और तवज्जो दें, जिसका यह हकदार है. अपने डॉक्टर के पास जाने से पहले एक सिरदर्द डायरी बनाएं और उसमें अपने सिरदर्द का रिकॉर्ड रखना डॉक्टर के लिए मददगार होता है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3ePUAol

Comments