एक विवाह ऐसा भी ! ज़ीरो डिग्री पर 10 किलोमीटर चलकर आई बारात, देखें VIDEO

डलहौजी में बाथरी पंचायत का एक दूल्हा बर्फबारी में करीब 10 किलोमीटर का सफर तय कर बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंचा. जानकारी के अनुसार बारात में करीब 60 से 70 बाराती शामिल थे जिन्होंने हिम्मत न हारते हुए बर्फ में शून्य तापमान में दुल्हन के घर तक का सफर पैदल किया. दूल्हे ने बारात संग लोहाली गांव में पहुंचकर शादी का शुभ लग्न पाकर विवाह की सभी रस्में पूरी की और दुल्हन स्वाति से शादी रचाई. इस दौरान दूल्हे के साथियों ने बर्फ का खूब आनंद लिया और सेल्फी भी ली हालांकि बारातियों में शामिल बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. बारातियों का कहना है कि सड़क मार्ग बहाल था और सड़क पर जमी बर्फ पर फिसलन के कारण गाड़ी चलाना जोखिम भरा था लेकिन समयनुसार शादी की रस्में पूरी हो गई.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2G8DBxa

Comments