VIDEO: जान से खिलवाड़, लबालब पानी के बीच से कुछ ऐसे ले जा रहे बसें

हिमाचल प्रदेश में बारिश के सीजन में लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है. वाहन चालक भी लोगों की जान की परवाह नहीं करते हैं और जान जोखिम में वाहन चलाते हैं, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो सिरमौर के साथ लगते शिमला जिला के कुपवी की है. यहां पंचभेया खड्ढ में बरसात के दौरान जान जोखिम में डाल सफर किया जा रहा है. खड्ड में पहले से पिकअप गाड़ी फंसी हुई है. बावजूद चालक बिना किसी डर के खड्ड के बीच से बस निकाल रहे हैं. खड्ड पर कई साल से पुल नहीं बन पाया है.

from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2AnVw1M

Comments