हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के पर्यटन स्थल खज्जियार के मार्ग में बनी एक छोटी पुली कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है. दरअसल, लोक निर्माण विभाग ने पुली के नीचे लगते नाले की गहराई बढ़ाने के लिए वहां काम शुरू किया था और एक तरफ से पुली को उखड़ा था. दरअसल लोक निर्माण विभाग ने पुली के नीचे लगते नाले की गहराई बढ़ाने के लिए वहां काम शुरू किया था और एक तरफ से पुली को उखाड़ा था. पुली को जब उखाड़ा गया तो पता चला कि पुली के लेंटर की जो मोटाई है वह मात्र कुछ ही इंच है और यह वाहनों की भार उठाने की क्षमता के लिए काफी नहीं हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2sj0NB5
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2sj0NB5
Comments
Post a Comment