प्रेमी के मर्डर के बाद प्रमिका का फेसबुक पोस्ट वायरल!

अनूपपुर जिले के हर्री गांव में विक्रम राठौर की मौत के मामले में एक नई कहानी सामने आने से हंगामा हो गया है. 25 मई को विक्रम का शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला था. मौत के एक दिन बाद प्रेमिका के नाम से एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जिसमें लिखा है 'मैने अपने विक्रम को मरवा दिया, किसने क्या कर लिया?. दरअसल, पेंड्रा के रहने वाले विक्रम राठौर का शव प्रेमिका रीना राठौर के घर में फंदे से लटका हुआ मिला था. पुलिस इस मामले में आत्महत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही थी. इस बीच विक्रम की मौत के एक दिन बाद प्रेमिका रीना राठौर के नाम से एक फेसबुक पोस्ट सामने आया, जिसमे एक तस्वीर के साथ 'मैने अपने विक्रम को मरवा दिया, किसने क्या कर लिया? लिखा था. फेसबुक पोस्ट के बाद सैंकड़ो लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. फिलहाल पुलिस फेसबुक पोस्ट की जांच कर रही है.

from Latest News मध्य प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2IU9tbv

Comments