मुख्यमन्त्री बनने के बाद रविवार को पहली बार सीएम जयराम ठाकुर मनाली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पंहुचे. मनाली विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया. जयराम ठाकुर का फूल मालाओं और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. अपने मनाली दौरे पहले दिन मुख्यमन्त्री ने मनाली के बन्दरोल, जिन्दौड़, बबेली, सारी उठाऊ सिंचाईं योजना का किया शिलान्यास किया. इसके पशचात मुख्यमन्त्री ने रायसन स्थित सीनियर सैकण्डरी स्कूल के भवन का भी उद्वघाटन किया तथा साथ ही सीनियर सैकण्डरी स्कूल कटराईं में चालीसवीं जूनियर बॉस्केटवॉल चैम्पिश्नशिप का भी शुभारम्भ किया.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2vXmOJZ
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2vXmOJZ
Comments
Post a Comment