
हाल ही में कसौली में हिमाचल फिल्मसिटी की दिपाली फर्निश द्वारा आयोजित मिसेज इंडिया हिमाचल प्रतियोगिता में क्लासिक श्रेणी में दूसरे स्थान पर नाहन की निशा अग्रवाल रहीं. उन्होंने कहा कि ईश्वर ने सभी को अलग-अलग टेलेंट दिया है, अगर कमी है तो टेलेंट को पहचानने की जरूरत है. नाहन में आयोजित पत्रकारवार्ता में निशा ने कहा कि महिलाएं अपने टेलेंट को बाहर लाएं तथा प्रदेश व देश का नाम रोशन करें. प्रतियोगिता में प्रदेश की 93 प्रतिभागी महिलाओं ने हिस्सा लिया था जिनमें से 43 महिलाओं का चयन ग्रेंड फिनाले के लिए हुआ था.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2r9VGCF
Comments
Post a Comment