हिमाचल के हमीरपुर जिला के ग्रामीण क्षेत्र से निकल कर एमटीवी के रियालटी शो रूडीज एक्सट्रीम में जगह बनाने में सुरिभ राणा सफल हुई है. एमटीवी पर चल रहे रूडीज शो में काम कर रही सुरभि राणा का कहना है कि बड़े पर्दे पर जाने की तमन्ना थी और इसलिए रूडीज के आॅडिशन में सलेक्शन हो गई थी. एमटीवी के रूडीज शो में टाॅप 5 में सुरभि ने जगह पा ली है और अब शोटीवी पर चल रहा है. सुरभि राणा का कहना है कि रियालटी शो रूडीज के बाद अब बिग बाॅस के लिए आॅडिशन में हिस्सा लेना है और उम्मीद है कि बिग बाॅस के लिए भी चयन होगा. सुरभि का कहना है कि हिमाचल के युवा आज के समय में ड्रग्ज के नशे की चपेट में आ रहे हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2r7TQ5t
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2r7TQ5t
Comments
Post a Comment